Tuesday, May 14, 2024

8th Test-3 कोयला और पेट्रोलियम कक्षा 8th Science


 कक्षा 8th  विज्ञान   Test-3  कोयला और पेट्रोलियम     May- 2024

विद्यार्थी का नाम................. रोल नं.......       दिनांक ...................

समय: 30 मिनट                                          कुल अंक: 20

नोट: सभी प्रश्न अनिवार्य है। * प्रश्न संख्या 1 से 6 तक एक अंक के है । *प्रश्न संख्या 7 से 11 तक 2 अंक के प्रश्न है  


प्रश्न 1. निम्नलिखित में से समाप्त होने वाला प्राकृतिक संसाधन है
(अ) सूर्य का प्रकाश (ब) वायु (स) पेट्रोलियम (द) उपरोक्त में से कोई नहीं ।

प्रश्न 2. मृत पेड़-पौधों के धीमे प्रक्रम द्वारा कोयले में परिवर्तित होने को कहते हैं
(अ) हाइड्रोजनीकरण (ब) कार्बनीकरण  (स) ऑक्सीकरण  (द) अपचयन ।
प्रश्न 3.सीएनजी का पूरा नाम है–(अ)संपीडित प्राकृतिक गैस(ब)कोयला प्राकृतिक गैस(स)कोलतार प्राकृतिक गैस(द)उपरोक्त में से कोई नहीं ।
प्रश्न 4. पेन्ट एवं सड़क निर्माण में पेट्रोलियम का निम्न में से कौन-सा घटक प्रयुक्त होता है ।
(अ) एलपीजी   (ब) डीजल   (स) पैराफिन मोम   (द) बिटुमेन

प्रश्न 5. PCRA द्वारा सलाह दी जाती है   (अ) वाहन चलाने के सम्बन्ध में

(ब) वाहन चलाते समय पेट्रोल/डीजल बचाने के सम्बन्ध में
(स) अधिक पेट्रोल डीजल उपयोग करने के सम्बन्ध में (द) उपरोक्त में से कोई नहीं ।
प्रश्न 6 रिक्त स्थान पूर्ति-(i) वाहनों के लिए सबसे कम प्रदूषक ईंधन ………………है ।

(ii) संसाधन जो प्रकृति द्वारा उपलब्ध कराये जाते हैं, …………… संसाधन कहलाते हैं।
(iii), मृत वनस्पति के धीमे प्रकम द्वारा कोयले में परिवर्तन को ……………. कहते हैं।
(iv) कोयले के प्रक्रमण द्वारा कोक बनाते समय ………………. प्राप्त होती है।

 (v) पेट्रोलियम के विभिन्न संघटकों को पृथक् करने का प्रक्रम …………कहलाता है।
प्रश्न 7. निम्नलिखित कथनों के सामने सत्य/असत्य लिखिए
(क) कोक, कार्बन का लगभग शुद्ध रूप है ।  (ख) कोलतार विभिन्न पदार्थों का मिश्रण है।
प्रश्न 8. सीएनजी और एलपीजी का ईंधन के रूप में उपयोग करने के क्या लाभ हैं ?
प्रश्न 9. समझाइए, जीवाश्म ईंधन समाप्त होने वाले प्राकृतिक संसाधन क्यों हैं ?
10 सुमेलन

कॉलम

कॉलम

(i) सूर्य का प्रकाश

(क) पेट्रोलियम

(ii) कोयला

(ख) अक्षय प्राकृतिक संसाधन

(iii) काला सोना

(ग) कोलतार

(iv) अप्रिय गंध वाला काला गाढ़ा द्रव

(घ) समाप्त होने वाला प्राकृतिक संसाधन

प्रश्न 11. जीवाश्म ईंधन किसे कहते हैं ?

Solution :-

कक्षा 8th  विज्ञान        Test-3  कोयला और पेट्रोलियम  May- 2024

उत्तर 1: (स)पेट्रोलियम, 

उत्तर 2: (ब) कार्बनीकरण

उत्तर 3: (अ) संपीडित प्राकृतिक गैस

उत्तर  4: (द) बिटुमेन ,

उत्तर 5: (ब) वाहन चलाते समय पेट्रोल/डीजल बचाने के सम्बन्ध में

उत्तर 6: (i) सीएनजी। (ii) प्राकृतिक  (iii) कार्बनीकरण  (iv) कोयला गैस (v) परिष्करण  ,

उत्तर 7: (क) सत्य (ख) सत्य,

उत्तर 8: सीएनजी और एलपीजी का ईंधन के रूप में उपयोग बहुत लाभदायक है क्योंकि इनका वितरण हर जगह आसानी से पाइप लाइन द्वारा किया जा सकता है । इन दोनों का मुख्य गुण है, जलने पर वायु प्रदूषण नहीं फैलाते । इनकी ऊष्मा की उत्पादन क्षमता भी अधिक होती है । इन्हें घरों तथा फैक्टरियों में सीधे ही प्रयोग किया जाता है।

उत्तर 9: जीवाश्म ईंधन मृत जीवों के अवशेषों से प्राप्त होते हैं । इनको बनने की प्रक्रिया में लाखों वर्ष व्यतीत हो जाते हैं। इस कारण जीवाश्म ईंधन काफी सीमित मात्रा में ही उपलब्ध होते हैं तथा मानव के द्वारा यह अत्यधिक मात्रा में प्रयोग में लाए जाते हैं और समाप्त हो सकते हैं । इसी कारण जीवाश्म ईंधन समाप्त होने वाले प्राकृतिक संसाधन हैं।

उत्तर 10 :

कॉलम

कॉलम

(i) सूर्य का प्रकाश

(ख) अक्षय प्राकृतिक संसाधन

(ii) कोयला

(घ) समाप्त होने वाला प्राकृतिक संसाधन

(iii) काला सोना

(क) पेट्रोलियम

(iv) अप्रिय गंध वाला काला गाढ़ा द्रव

(ग) कोलतार

 

उत्तर 11: जीवाश्म ईंधन : ऐसे ईंधन जो सजीवों के मृत अवशेषों से मृदा में दबने के कारण कई करोड़ वर्षों बाद प्रकृति में परिवर्तित हुए, जीवाश्म ईंधन कहलाते हैं ।

 

 

No comments:

Post a Comment

Your comment is valuable for us to improve the post.Thanks.