Student Assessment - (SAT -1 ) July 2024
कक्षा 8th विषय- विज्ञान
विद्यार्थी का नाम............................ रोल नं....... दिनांक ...................
समय: 60 मिनट कुल
अंक: 20
निर्देश : 1. सभी प्रश्न अनिवार्य है।
2. प्रश्न संख्या 1 से 8 तक प्रत्येक प्रश्न एक
अंक का है। प्रश्न संख्या 9 से 10 तक प्रत्येक प्रश्न दो अंक, प्रान संख्या 11 तीन अंक तथा प्रश्न
संख्या 12 पांच अंक का है।
Instructions : 1. All
questions are compulsory.
2. Question numbers 1
to 8 are of 1 mark each, question numbers 9 to 10 are of two marks each,
question number 11 is of 3 marks and question number 12 is of 5 marks.
(1-5) सही उत्तर ( √ ) पर का निशान लगाएँ | Mark ( √ ) on the correct answer.
1. निम्नलिखित में से कौन-सी एक
एंटीबायोटिक है?
Which
one of the following is an antibiotic?
(A) सोडियम बाइकार्बोनेट / sodium bicarbonate (B) स्ट्रेप्टोमाइसिन / streptomycin
(C) एल्कोहल / alcohol
(D) यीस्ट / yeast
उत्तर 1: (B) स्ट्रेप्टोमाइसिन / streptomycin
2. चीनी के एल्कोहल
में परिवर्तन की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
What is the process of conversion of
sugar into alcohol?
(A) नाइट्रोजन स्थिरीकरण / nitrogen fixation (B) ढलाई / molding
(C) किण्वन / fermentation (D) संक्रमण / Infection
उत्तर 2: (C) किण्वन / fermentation
3. निम्नलिखित
में से कौन-सा सिंचाई का साधन नहीं है?
Which of the following is not a source
of irrigation?
(A) कुआ / well (B) नलकूप / tube well
(C) तालाब / pond (D) समुद्र / sea
उत्तर 3: (D) समुद्र / sea
4. निम्नलिखित
में से कौन-सा कीटनाशक है? Which of the
following is a pesticide ?
(A) 2.4-D (B)
DDT
(C) BHC
(D) उपरोक्त
सभी / all of these
उत्तर 4 : (D) उपरोक्त सभी / all
of these
5. चेचक के टीके
की खोज किसने की ? Who discovered small pox vaccine?
(A) लुईपाश्चर / Louis Pasteur (B) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग / Alexander Fleming
(C) न्यूटन / Newton (D) एडवर्ड जैनर / Edward Jenner
उत्तर 5: (D) एडवर्ड जैनर / Edward
Jenner
(6-10) दिशानिर्देशानुसार करें | Do as Directed.
6. जीवाश्म ईंधन के दो उदाहरण दीजिए। Give two examples of
Fossil fuel.
उत्तर 6: कोयला तथा पेट्रोलियम
7.
..............................................गैस दहन में सहायक है।
...............................................Gas helps in combustion
उत्तर 7: ऑक्सीजन
8. बिटुमिन कार्बन का शुद्धतम रुप है।
(सत्य /असत्य)
Bitumen is the purest form of carbon. (true/false)
उत्तर 8: असत्य/
false
(9-10) निम्न
प्रश्नी के उत्तर 20-30 शब्दों
में लिखो। Write
answer in 20-30 words.
9. समझाइए, उर्वरक खाद से किया प्रकार भिन्न है ?
Explain how fertilizers are different from
manure?
उत्तर 9:
उर्वरक |
खाद |
1. यह एक अकार्बनिक लवण है। |
1. यह एक कार्बनिक पदार्थ है। |
2. इसका उत्पादन फैक्ट्री में होता है। |
2. खाद खेतों में बनाई जाती है। |
3. उर्वरक से मिट्टी को ह्यूमस प्राप्त नहीं होता है। |
3. खाद से मिट्टी को ह्यूमस प्रचुर मात्रा में प्राप्त होता
है। |
4. उर्वरक में पादप पोषक तत्त्व जैसे कि नाइट्रोजन, फॉस्फोरस प्रचुरता में
होते हैं । |
4. खाद में पादप पोषक तत्त्व तुलनात्मक रूप से कम होते हैं । |
5. यह पानी में घुलनशील होने के कारण इनका अवशोषण शीघ्र हो
जाता है। |
5.यह पानी में अघुलनशील होने के कारण इनका अवशोषण धीरे-धीरे
होता है। |
10. कोक के उपयोगी का वर्णन कीजिए। Describe the uses of coke.
उत्तर 10 : कोक एक कठोर, सरंध्र और काला पदार्थ है। यह कार्बन का लगभग शुद्ध रूप है।
कोक का उपयोग निम्नलिखित है-
(i) इस्पात के औद्योगिक निर्माण
में। (ii) धातुओं के निष्कर्षण में।
यह एक अच्छा घरेलू ईंधन है, जो जलने पर धुंआ नहीं छोड़ता है ।
(11) निम्न प्रश्न का उत्तर 30-40 शब्दों में लिखो। Write answer in 30-40 words.
11. हमारे जीवन में सूक्ष्मजीवों की
उपयोगिता पर तीन पंक्तियाँ लिखिए।
Write
three lines on the usefulness of microorganisms in our lives.
उत्तर 11 : 1. ये कृषि में मृदा की उर्वरता में वृद्धि में
सहायक होते हैं।
जैसे-राइजोबियम जीवाण।
2. लेक्टोबैसिलस जीवाणु दूध को
दही में परिवर्तित करते हैं।
3. यीस्ट किण्वन (या फर्मेंटेशन) में सहायक होते हैं, जिससे शराब और सिरका बनाया जाता है।
4. जीवाणुओं का प्रयोग औषधि
बनाने में किया जाता है।
5. खाद्य पदार्थों जैसे मशरूम
(कवक) के रूप में उपयोग होते हैं।
6. यीस्ट ब्रेड, पेस्ट्री एवं केक बनाने में सहायक होते हैं।
7. जीवाणु पनीर, अचार एवं अनेक खाद्य पदार्थों के उत्पादन में
सहायक है।
(12) निम्न प्रश्न का उत्तर 50-60 शब्दों में लिखो। Write answer In 50-60 words.
12. मोमबत्ती की ज्वाला का चित्र सहित
वर्णन करें ।
Describe
the candle flame with the help of suitable diagram.
उत्तर 12: मोमबत्ती की ज्वाला के तीन मुख्य क्षेत्र होते हैं –
(1) गहरा आंतरिक क्षेत्र :यह ज्वाला का भीतरी ठंडा क्षेत्र है।इसमें मोम
की गर्म वाष्प होती है ।
(2) दीप्त क्षेत्र : मध्य भाग चमकीला होता है।इस क्षेत्र में कार्बन के आधे जले कण होते हैं।इन कणों के चमकने से यह क्षेत्र चमकीला है।यह कण ज्वाला से धुएँ और काजल के रूप में उत्पन्न होते हैं।
(3) अदीप्त क्षेत्र : यह ज्वाला
का सबसे बाहरी भाग है। जिसका रंग फीका नीला होता है । इस भाग में ऑक्सीजन ईंधन से
मिलकर पूर्ण दहन करती है। यह सबसे बाहरी अदीप्त भाग है, जिसका तापमान सबसे अधिक होता है।
No comments:
Post a Comment
Your comment is valuable for us to improve the post.Thanks.