Monday, November 25, 2024

अध्याय 3 : कोयला एवं पेट्रोलियम कक्षा आठवीं विज्ञान उड़ान कार्य पुस्तिका


 अध्याय 3 : कोयला एवं पेट्रोलियम कक्षा आठवीं विज्ञान उड़ान कार्य पुस्तिका

पूर्व दक्षताएँ – 603,713,707                     वर्तमान दक्षताएँ -802,806,811

पूर्व दक्षता- 603                  कार्यपत्रक-1          वर्तमान दक्षता -802

    जीवों और प्रक्रियाओं के अवलोकन योग्य गुणों के आधार पर वर्गीकृत करते है,जैसे खरीफ और रबी फसलों, उपयोगी और हानिकारक सूक्ष्म जीवों, लैंगिक और अलैंगिक प्रजनन, समाप्त होने वाली और अक्षय प्राकृतिक संसाधन आदि।


Q 1 अपने दैनिक जीवन में उपयोग में लाऐं जाने वाले 10 पदार्थों की सूची बनाए और उनका 

प्राकृतिक एवं मानव-निर्मित वर्गों में वर्गीकरण करिए।

उत्तर : कोयला ,मेज,पेट्रोलियम ,मोबाइल ,जल ,कुर्सी, वायु ,पंखा ,मृदा,साइकिल ,पृथ्वी ,कार 

,सूर्य   बस, खनिज ,रेडियो ,नदी, समुद्र, टेलीविजन ,पेड़-पौधे,कंप्यूटर,CNG,LPG आदि।

क्रमांक

प्राकृतिक

मानव निर्मित

1

कोयला

मेज

2

पेट्रोलियम

मोबाइल

3

जल

कुर्सी

4

वायु

पंखा

5

मृदा

साइकिल

6

पृथ्वी

कार

7

सूर्य

बस

8

खनिज ,तेल

रेडियो

9

नदी, समुद्र

टेलीविजन

10

पेड़-पौधे

कंप्यूटर

 

पूर्व दक्षता – 713                  कार्यपत्रक . 2                वर्तमान दक्षता – 811

      वैज्ञानिक अवधारणाओं को समझकर दैनिक जीवन में प्रयोग करते है, जैसे-अम्लीयता से 

निपटना, मिट्टी की जाँच एवं उसका उपचार ,संक्षारण को रोकने के विभिन्न उपाय, कायिक 

प्रबंधन के द्वारा कृषि , दो अथवा दो से अधिक विघुत स्त्रोत का विभिन्न विघुत उपकरणों में 

संयोजन,विभिन्न आपदाओं ,उनसे निपटना आदि।

एक मोमबत्ती जलाएँ और उसकी लौ को ध्यान से देखें। आप लौ के कितने भाग देखते हैं?

उत्तर : हम लौ के तीन भाग देखते हैं।

एक तिनका लें और उसे लौ के अलग-अलग भागों में रखने पर आप क्या देखते हैं?

उत्तर :1. मोमबत्ती की ज्वाला का बाहरी भाग सबसे गर्म होता है इसलिए वह तुरंत अर्थात 

बहुत जल्दी आग पकड़  लेता है।

2. मध्य भाग में रखने पर वह जल्दी आग पकड़ लेता है।

3. आंतरिक भाग में रखने पर आग पकड़ लेता है लेकिन जल्दी ज्वलन ताप तक नहीं पहुंच 

पाता है।

पूर्व दक्षता - 707              कार्यपत्रक . 3                   वर्तमान दक्षता - 806

रासायनिक अभिक्रिया जैसे-विभिन्न दहन की प्रक्रियाओं के लिए शब्द समीकरण लिखते हैं।

  गर्मियों के दिनों में अक्सर बिजली और पानी की कमी महसूस की जाती है। हम अपने 

रोजमर्रा के जीवन में क्या परिवर्तन करने चाहिए, जिससे बिजली व पानी को बचाया जा सके 

और हम इनकी कमी को कम कर सके?

उत्तर : 1. जब हमें बिजली व पानी की आवश्यकता ना हो तो पानी की टूटी और बिजली के 

स्विच बंद रखने चाहिए।

2. बिजली की बचत के लिए हम एक ही कमरे के उपकरणों का साँझे रूप से उपयोग कर 

सकते हैं।

3. हम अपने कार आदि वाहनों को हर रोज न धोकर भी पानी की बचत कर सकते हैं।

 

 

No comments:

Post a Comment

Your comment is valuable for us to improve the post.Thanks.