विज्ञान कक्षा छठी उड़ान कार्य पुस्तिका अध्याय-1 भोजन के घटक
पूर्व दक्षताएँ - 401,502,503,506,408 वर्तमान दक्षताएँ - 601,602,603,604
पूर्व दक्षता - 401
कार्यपत्रक-1
आप इस कार्यपत्रक में सीखेंगे कि किन किन चीजों में से तेल निकलता है।
(a) निम्नलिखित में किन चीजों से आप तेल निकल सकते है ? उन्हें चुने -
उत्तर :
पूर्व दक्षताएँ - 502
कार्यपत्रक
- 2
आप इस कार्यपत्रक में संतुलित आहार के बारे में जानेंगे।
(b) निम्नलिखित चार्ट को पूर्ण करें-
उत्तर : वह आहार,जिसमें हमारे
शरीर के लिए आवश्यक सभी पोषक तत्व उपस्थित होते
हैं,संतुलित आहार कहलाता है।
पूर्व दक्षता - 506 वर्तमान दक्षताएँ
–
कार्यपत्रक -3
इस कार्यपत्रक में आप
भोजन के घटको को पहचानेंगे।
(c). निम्नलिखित का मिलान करें।
पूर्व दक्षता - 408 वर्तमान दक्षताएँ –
कार्यपत्रक- 4
इस कार्यपत्रक में आप विभिन्न
खाद्य पदार्थों का अवलोकन उनके गुणों के आधार पर वर्गीकृत करना सीखेंगे।
(d). समूह
में दिए गए भिन्न पदार्थ को गोला लगाए।
(a) मूंगफली, सरसों, दूध
(b) दूध, घी, अण्डा
(c) गेहूं, चावल, दाल
उत्तर :
पूर्व दक्षता - 503 वर्तमान दक्षताएँ –
कार्यपत्रक- 5
इस कार्यपत्रक में अध्यापक गतिविधि
द्वारा यह जानने का प्रयास करेंगे की विद्यार्थी किस प्रकार का भोजन दैनिक जीवन
में ग्रहण करते हैं तथा उन्हें संतुलित आहार के बारे में जानकारी देकर, संतुलित आहार लेने के लिए प्रोत्साहित
करेंगे।
(e). कल
आपने भोजन में क्या खाया इसके बारे में साथियों से चर्चा करें व लिखें-
उत्तर : सेब, दूध , रोटी सब्जी
उत्तर : दाल, कढ़ी-चावल, चपाती, केला, सलाद
उत्तर : मटर-पनीर, खीर, चपाती
No comments:
Post a Comment
Your comment is valuable for us to improve the post.Thanks.