विज्ञान कक्षा छठी उड़ान कार्य पुस्तिका अध्याय-5 शरीर में गति
पूर्व दक्षताएँ - 508,506,509 वर्तमान दक्षताएँ - 606,608,609,612
पूर्व
दक्षताएँ - 508, 506, 509 कार्यपत्रक -1
इस
कार्यपत्रक में जानवरों की गति व गति में सहायक विभिन्न अंगों के बारे में जानेंगे।
1. स्कूल से घर जाते समय अपने रास्ते में आने वाले सभी जानवरों को ध्यान से देखें। क्या ये
सभी जानवर एक जगह पर बैठे रहते हैं या गति करते हैं? जानवरों को ध्यानपूर्वक देखने के
बाद इस कार्यपत्रक को पूरा करें।
(i) गाय, भैंस, कुत्ता तथा बिल्ली एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए कितने पैरों का
उपयोग करते हैं?
..............................................................................................................................
(ii) पक्षी कैसे गमन करते हैं?
................................................................................................................................
(iii) क्या पानी में रहने वाले जानवर भी चलते हैं?
..................................................................................................................................
(iv) क्या आपने सांप को चलते हुए देखा है?
……………………………………………………………………………………………………..
2. बच्चों अपने शरीर का ध्यान से अवलोकन करो। बिलकुल शांत बैठें व अपनी आँखें बंद
करके अपनी सांसों पर ध्यान दें।
आप देखेंगे कि सांस अंदर बाहर लेने से छाती भी ऊपर नीचे होती है। शरीर में होने वाली
ऐसी दो गतियाँ लिखें।
(क).................................................................................................................................
(ख) .................................................................................................................................
3. बच्चों चलना, टहलना, उड़ना, छलांग मारना, रेंगना व तैरना जंतुओं के एक स्थान से दूसरे
स्थान तक जाने के कुछ ढंग हैं। मिलान करो।
खरगोश रेंगना
सांप फुदकना
टिड्डा तैरना
मछली उड़ना
No comments:
Post a Comment
Your comment is valuable for us to improve the post.Thanks.