विज्ञान कक्षा छठी उड़ान कार्य
पुस्तिका अध्याय-7 गति एवं दूरियों का मापन
पूर्व दक्षताएँ - 408,409 वर्तमान दक्षताएँ - 607
पूर्व
दक्षताएँ - 408 कार्यपत्रक -1
इस
कार्यपत्रक में विद्यार्थी विभिन्न प्रकार के मापने के तरीकों के बारे में जानेंगे।
प्र01 . चित्र में दिए गए A,B,C पौधों के तने की लंबाई को जड़ से बिन्दु ‘X’ तक माप कर नीचे
पौधा लंबाई
A
…………
B
………….
C
……………
2. A,b,C पौधों में से किस पौधे की लंबाई सर्वाधिक है और बाकी दोनों पौधों से कितनी
अधिक है?
3. पौधों A,b,C की लंबाई नापने के लिए आपने निम्न में से किसका प्रयोग
किया?
(क) हाथ का (ख) पग
का (ग)
स्केल का (घ) मापक फीता
प्र02 दिए गए चित्रों के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें-
(क) किस चित्र में गति एक सीधी रेखा में हो रही है?
----------------------------------------------------------------
(ख) किस चित्र में गति एक बिंदु के चारों ओर हो रही है?
----------------------------------------------------------------
पूर्व दक्षता - 408 कार्यपत्रक: 2
इस
कार्यपत्रक में विद्यार्थी पाठ पढ़ने के उपरांत निम्न कथनों में सही गलत छाँटेंगे।
प्र03 निम्नलिखित कथनों में सही ( ) अथवा
गलत (×) इंगित करें।
क. सिपाही का मार्च पास्ट सरल रेखीय गति का
उदाहरण है। ( )
ख. घड़ी की सुईयों की गति आवर्ती गति का उदाहरण है।
( )
ग. वृक्ष की शाखाओं का इधर-उधर
हिलना आवर्ती गति का उदाहरण है। (
)
घ. पंखे का चलना वर्तुल गति का
उदाहरण है। ( )
ड. मीटर लंबाई मापने की एस0आई0 यूनिट है। ( )
No comments:
Post a Comment
Your comment is valuable for us to improve the post.Thanks.