विज्ञान कक्षा छठी उड़ान कार्य पुस्तिका अध्याय-8 प्रकाश–छायाएं एवं परावर्तन
पूर्व दक्षताएँ - 506,509,508,511 वर्तमान दक्षताएँ - 603,606,609
पूर्व दक्षताएँ - 506,509 कार्यपत्रक -1
इस कार्यपत्रक में विद्यार्थी पारदर्शी, अपारदर्शी व पारभासी वस्तुओं के बारे में गतिविधि के
माध्यम से जानेंगे।
प्र01 दिए
गए वस्तुओं को उनकी विशेषताओं के अनुसार दी गई सारणी में व्यवस्थित कीजिए-
पेंसिल, रबड़, कागज की शीट, प्लास्टिक स्केल, काँच का दर्पण, तेल में भीगा हुआ कागज,
प्लास्टिक
बोतल।
पारदर्शी |
अपारदर्शी |
पारभासी |
|
|
|
|
|
|
पूर्व दक्षता - 508 कार्यपत्रक: 2
इस कार्यपत्रक में विद्यार्थी प्रकाश के स्त्रोत तथा किस वस्तु की छाया बनती है उसके बारे
में गतिविधि के माध्यम से जानेंगे।
प्र01 उपर्युक्त दी गई वस्तुओं के नीचे हाथ रख कर देखें
एवं निम्न प्रश्नों के उत्तर दें।
(क) किस वस्तु से हाथ स्पष्ट नजर आता है?
----------------------------------------------------------------
(ख) किस वस्तु से हाथ बिल्कुल नजर नहीं आता है?
----------------------------------------------------------------
(ग) किस वस्तु से हाथ धुंधला नजर आता है?
………………………………………………………………………….
पूर्व दक्षता - 511 कार्यपत्रक: 3
इस कार्यपत्रक में विद्यार्थी गतिविधि के माध्यम से प्रकाश राह बदलने वाली वस्तु का चुनाव
करेंगे।
प्र01: दिए गए चित्र के अनुसार
क्रियाकलाप करने पर दर्पण प्रकाश की राह बदल देता है।
निम्न चित्रों में दर्शाई गई वस्तुओं में से कौन सी वस्तु दर्पण के समान प्रकाश की राह को बदल
सकती है?
No comments:
Post a Comment
Your comment is valuable for us to improve the post.Thanks.