Sunday, October 20, 2024

अध्याय-9 विद्युत तथा परिपथ विज्ञान कक्षा छठी उड़ान कार्य पुस्तिका

        विज्ञान कक्षा छठी उड़ान कार्य पुस्तिका अध्याय-9 विद्युत तथा परिपथ

पूर्व दक्षताएँ - 506,509,406        वर्तमान दक्षताएँ - 602,609

पूर्व दक्षताएँ - 406          कार्यपत्रक -1

इस कार्यपत्रक में विद्यार्थी घर में इस्तेमाल होने वाली बिजली के उपकरणों की जानकारी 

प्राप्त करेंगे।


1. सभी बच्चे अपने घर अथवा आसपास की उन चीजों अथवा उपकरणों की सूची तैयार करें

जो बिजली (विद्युत) से चलते हैं।

 ------------------------------------------------------------------

 ------------------------------------------------------------------

 2. यदि किसी दिन घर में विद्युत आपूर्ति न हो या घर की बिजली खराब हो जाए तो इन 

उपकरणों को कैसे चलाओगे? अपने साथियों के साथ चर्चा करके लिखो।

 ------------------------------------------------------------------

……………………………………………………………………………..

पूर्व दक्षता - 506                 कार्यपत्रक: 2

इस कार्यपत्रक में विद्यार्थी विद्युत चालक और कुचालक की जानकारी प्राप्त करेंगे।

प्र01.  अपने आसपास की कुछ चीजें वस्तुएँ इकट्ठे करके अपने अध्यापक की मदद से एक 

सेल बल्ब की तारों की सहायता से पता लगाओ कि कौन-कौन सी वस्तुओं में बिजली प्रवाहित 

हो सकती है तथा किन वस्तुओं में बिजली प्रवाहित नहीं हो सकती। इस परीक्षण का ध्यान से 

अवलोकन कर निम्नलिखित सारणी में दर्ज करो।

 

क्रम संख्या

वस्तु का नाम

बिजली गुजरती है।

बिजली नहीं गुजरती है।

1

लोहे की कील

 

 

2

चाँक

 

 

3

तांबे का तार

 

 

4

पेंसिल

 

 

5

लकड़ी की डंडी

 

 

6

कागज़

 

 

7

प्लास्टिक का पेन

 

 

8

चम्मच

 

 

9

कपड़ा

 

 

10

रबड़

 

 

 

प्र2 अपने अध्यापक से चर्चा करके पता लगाओ कि -

 1. जिन वस्तुओं में बिजली प्रवाहित हो जाती है, उन्हें क्या कहते हैं?

 ------------------------------------------------------------------

 2. जिन वस्तुओं में बिजली प्रवाहित नहीं होती, उन्हें क्या कहते हैं?

 ------------------------------------------------------------------

 3. अपने साथियों के साथ चर्चा करके पता लगाएँ कि घर में किस प्रकार से बिजली की बचत 

की जा सकती है? इस प्रकार के उपायों को कार्य पुस्तिका में लिखें।

………………………………………………………………………………….

पूर्व दक्षता - 406                    कार्यपत्रक: 3

इस कार्यपत्रक में विद्यार्थी विद्युत चालक और कुचालक की जानकारी प्राप्त करेंगे।

 प्र01. अध्यापक की सहायता से पता लगाने की कोशिश करो कि-

 1. घरों में विद्युत कहाँ से आती है?

 2. सेल में विद्युत कैसे बनती है?

 3. बिजली की तारों पर रबड़ क्यों चढ़ाई जाती है?

4. विद्युत का क्या कोई और विकल्प हो सकता है?

 5. घर में विद्युत की खपत को कम कैसे किया जा सकता है?

  गृहकार्य: घर में बेकार वस्तुओं जैसे सेल, छोटे बल्ब, तार के टुकड़े, पाइप आदि से टार्च

टेबल लैंप का मॉडल बनाकर विद्यालय की विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाएँ।

पूर्व दक्षता - 406             कार्यपत्रक: 4

इस कार्यपत्रक में विद्यार्थी दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली विद्युत उपकरण व विद्युत की 

खपत कम करने के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।      

प्र01: विद्युत उत्पन्न करने के कौन-कौन से स्रोत होते हैं?

 1

 2

 3

 4

 

 

 प्र02: घर में विद्युत की खपत कम करने से क्या-क्या लाभ होते हैं।

 ……………………………………………………………………………

………………………………………………………………………………..

 

प्र03: घर में आने वाली विद्युत की तार में किस धातु का प्रयोग किया जाता है।

………………………………………………………………………………………….

…………………………………………………………………………………………….

 

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment

Your comment is valuable for us to improve the post.Thanks.