Monday, October 21, 2024

Test -9 विद्युत तथा परिपथ कक्षा 6th विज्ञान

 कक्षा 6th  विज्ञान        Test -9 विद्युत तथा परिपथ         

विद्यार्थी का नाम............................ रोल नं.......    दिनांक ...................

समय: 30 मिनट                                                   कुल अंक: 20

नोट: सभी प्रश्न अनिवार्य है। * प्रश्न संख्या 1 से 6 तक एक अंक के है । *प्रश्न संख्या 7 से 9 तक 3 अंक के प्रश्न है ।


 प्रश्न 1. विद्युत सेल का उपयोग किया जा सकता है-

(क) टार्च में (ख) अलार्म घड़ी में (ग) रेडियो में (घ) इन सभी में
प्रश्न 2. विद्युत सेल में संचित किए जाते हैं
(
क) रासायनिक पदार्थ (ख) जैविक पदार्थ (ग) धातुएँ (घ) सक्रियक
प्रश्न 3. विद्युत बल्ब में चमकने वाली महीन स्प्रिंग जैसी रचना कहलाती है
(
क) तंतु (ख) टर्मिनल (ग) टोपी (घ) धातु
प्रश्न 4. विद्युत परिपथ में धारा की दिशा होती है
(
क) ऋण टर्मिनल से धन टर्मिनल की ओर  (ख) धन टर्मिनल से ऋण टर्मिनल की ओर
(
ग) कभी धन टर्मिनल की ओर कभी ऋण टर्मिनल की ओर  (घ) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 5. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-
(
क) एक युक्ति जो परिपथ को तोड़ने के लिए उपयोग की जाती है, ………कहलाती है।
(
ख) एक विद्युत-सेल में ………… टर्मिनल होते हैं

(ग) …………………. प्रवाहित होने पर विद्युत बल्ब दीप्त होने लगता हैं।

(घ) थर्मोकोल एक …………………. है।
प्रश्न 6. निम्नलिखित कथनों पर सहीया गलतका चिन्ह लगाइए
(
क) विद्युत-धारा धातुओं से होकर प्रवाहित हो सकती है।
(
ख) विद्युत-परिपथ बनाने के लिए धातु के तारों के स्थान पर जूट की डोरी प्रयुक्त की जा सकती है।
(
ग) विद्युत-धारा थर्मोकोल की शीट से होकर प्रवाहित हो सकती है।
प्रश्न 7. किसी वस्तु के साथ चालक-परीक्षित्रका उपयोग करके यह देखा गया कि बल्ब दीप्तिमान होता है। क्या इस वस्तु का पदार्थ विद्युत-चालक है या विद्युतरोधक ? व्याख्या कीजिए।
प्रश्न 8. आपके घर में स्विच की मरम्मत करते समय विद्युत मिस्त्री रबड़ के दस्ताने क्यों पहनता है?
प्रश्न 9. विद्युत मिस्त्री द्वारा उपयोग किये जाने वाले औजार, जैसे-पेचकस और प्लायर्स के हत्थों पर प्रायः प्लास्टिक या रबड़ के आवरण चढ़े होते हैं। क्या आप इसका कारण समझा सकते हैं
?



Solution :

        कक्षा 6th  विज्ञान        Test -9 विद्युत तथा परिपथ         

उत्तर 1: (घ) इन सभी में

उत्तर 2: (क) रासायनिक पदार्थ

उत्तर 3: (क) तंतु

उत्तर 4: (ख) धन टर्मिनल से ऋण टर्मिनल की ओर

उत्तर 5: (क) स्विच  (ख) दो। (ग) विद्युत धारा   (घ) विद्युत रोधक

उत्तर 6: (क) सही (ख) गलत (ग) गलत

उत्तर 7: वस्तु का पदार्थ विद्यत चालक है क्योंकि विद्युत केवल विद्युत-चालक में से प्रवाहित हो सकती है न कि विद्युत रोधक पदार्थ में से। बल्ब तभी दीप्तमान होगा जब वह पदार्थ विद्युत चालक हो।

उत्तर 8: विद्युत मिस्त्री रबड़ के दस्ताने इसलिए पहनते हैं क्योंकि रबड़ विद्युत रोधक होता है। ये मिस्त्री को विद्युत को छूने पर लगने वाले झटके से बचाते हैं।

उत्तर 9: रबड़ तथा प्लास्टिक दोनों ही विद्युत रोधक पदार्थ हैं। ये विद्युत झटकों से पकड़ने वाले को बचाते हैं। इसलिए पेचकस और प्लायर्स के हत्थों पर प्रायः प्लास्टिक या रबड़ के आवरण चढ़े होते हैं।

No comments:

Post a Comment

Your comment is valuable for us to improve the post.Thanks.