अध्याय-7 जंतुओं और पादप में परिवहन विज्ञान कक्षा सातवीं उड़ान कार्य पुस्तिका
पूर्व दक्षता – 509, 606, 608 वर्तमान दक्षता -702,703,706,709,711
पूर्व दक्षता - 509 कार्यपत्रक: 1 वर्तमान दक्षता -708
ताप, स्पंद दर, गतिमान पदार्थों की चाल, सरल,लोलक की समय गति, आदि के मापन व
गणना करते है।
प्र1. (क) सफेद गुड़हल की दो छोटी-छोटी टहनियाँ लें, जिस पर पुष्प लगे हों। दो बीकर
लें,उन्हें पानी से आधा भर ले । एक बीकर में लाल स्याही की कुछ बुंदे डाल दें, दूसरे बीकर
नीली स्याही की कुछ बुंदे डाल दें। गुड़हल की टहनियाँ बीकर में डाले ,कुछ घंटे बाद फूलों के
रंग में बदलाव आएगा। नीले रंग वाले बीकर के फूलों का रंग हल्का नीला हो जाएगा व लाल
रंग वाले बीकर के फूलों का रंग हल्का गुलाबी हो जाएगा।
(i)……………. द्वारा जड़ों से पत्तियों, फूलों (और दूसरे भागों) को जल और पत्तियों से भोजन,
पौधों के अन्य भागों तक पहुँचता है।
(ii) पेड़-पौधों में मृदा से जल को अवशोषित करने का कार्य कौन-सा भाग करता है?
(ख)
नीचे दिये गये क्रियाकलाप को कक्षा में करवाएँ ।
आवश्यक सामग्री : शाक पौधा, पॉलिथीन के दो पारदर्शी थैले तथा कुछ धागा। इस
क्रियाकलाप को दिन के समय करना चाहिए जब धूप खिली हो। इस क्रियाकलाप को करने
के लिए आपको स्वस्थ, भली-भाँति सिंचित और धूप में रखे हुए पौधे को लेना चाहिए। किसी
पौधे की पत्ती वाली शाखा को चित्रानुसार एक पॉलिथीन की थैली से ढक कर धागे से बाँध
दीजिए। कुछ घंटों के बाद पॉलिथीन की थैली के आंतरिक पृष्ठ को ध्यानपूर्वक देखिए। आप
क्या देखते हैं?
(i)
क्या किसी थैली के अंदर जल की बूँदें दिखाई देती हैं?
……………………………………………………………………………..
(ii) किस थैली में जल की बूँदें
दिखाई देती हैं?
……………………………………………………………………………….
(iii) क्या आप बता सकते हैं कि यह
बूंदें कहाँ से आई़?
…………………………………………………………………………………
(ग) रिक्त स्थान भरें।
(i) पादप मृदा से ..............
और ............ अवशोषित करते है।
(ii) ..................... किया
गया सारा जल पादप द्वारा उपयोग नहीं किया जाता है।
(iii) पत्तियों की सतह पर
छोटे-छोटे छिद्रों द्वारा जल वाष्पित होता है उन्हें ............... कहते हैं।
(iv) पत्तियों की सतह पर उपस्थित
रंध्रों से ................ के प्रक्रम द्वारा जल वाष्पित होता है।
पूर्व दक्षता - 601 कार्यपत्रक: 2 वर्तमान दक्षता - 709
नामांकित
चित्र/फ्लो चार्ट बनाते है जैसे मानव व पादप अंग-तंत्र, विद्युत परिपथ, प्रयोगशाला
आदि।
प्र01 नीचे दिए गए चित्रों को नामांकित करें।
उत्सर्जन तंत्र
पूर्व दक्षता - 606 कार्यपत्रक: 3 वर्तमान
दक्षता - 706
प्रक्रियाओं और परिघटनाओं की व्याख्या करते हैं, जैसे-ऊष्मा संवहन के तरीके, मानव व
पादपों के विभिन्न अंग व तंत्र, विद्युतधारा के ऊष्मीय व चुंबकीय प्रभाव आदि।
प्र01 सही और गलत बताएँ।
(i) मानव शरीर में रक्त, धमनियों और शिराओं में प्रवाहित होता है। ………….
(ii) रक्त में प्लाज्मा, लाल रक्त कोशिकाएँ ही होते हैं। ………….
(iii) किसी वयस्क व्यक्ति की ह्रदय
स्पंदन दर 60-70 प्रति मिनट होती है। ………….
(iv) शिराएँ शरीर के सभी भागों से
रक्त को ह्रदय तक लेकर जाती है।
………….
(v) मानव उत्सर्जन तंत्र में दो
वृक्र (गुर्दे) होते है। ………….
(vi) लाल रक्त कोशिकाओं में लाल
वर्णक (हीमोग्लोबिन) होता है। …………
No comments:
Post a Comment
Your comment is valuable for us to improve the post.Thanks.