कक्षा 8th विज्ञान Test--7 किशोरावस्था की ओर
विद्यार्थी का नाम............................
रोल नं....... दिनांक ...................
समय: 30 मिनट कुल अंक: 20
नोट: सभी प्रश्न अनिवार्य है। * प्रश्न संख्या 1 से 7 तक एक अंक के है । *प्रश्न संख्या 8 से 9 तक 3 अंक के प्रश्न है, *प्रश्न 10 के 4 अंक है।
प्रश्न 1 किशोरों को सचेत रहना चाहिए कि वह क्या खा रहे हैं, क्योंकि
(i) उचित भोजन से उनके मस्तिष्क का विकास होता है। (ii) शरीर में तीव्र गति से होने वाली वृद्धि में उचित आहार की आवश्यकता होती है। (iii) किशोर को हर समय भूख लगती रहती है ।
(iv) किशोर में स्वाद कलिकाएँ (ग्रंथियाँ) भली-भाँति विकसित होती है ।
प्रश्न 2. स्त्रियों में जनन आयु (काल) का प्रारम्भ उस समय होता है जब उनके
(i) ऋतुस्राव प्रारम्भ होता है। (ii) स्तन विकसित होना प्रारम्भ करते हैं।
(iii) शारीरिक भार में वृद्धि होने लगती है। (iv) शरीर की लम्बाई बढ़ती है ।
प्रश्न 3. निम्न में से कौन-सा आहार किशोर के लिए सर्वोचिंत है। (i) चिप्स, नूडल्स,कोक (ii)रोटी, दाल, सब्जियाँ (iii)चावल, नूडल्स, बर्गर (iv)शाकाहारी टिक्की, चिप्स तथा लेमन पेय
प्रश्न 4. स्त्रियों में जननावस्था का प्रारम्भ सामान्यतः होता है – (अ) 10 से 12 वर्ष के बीच
(ब) 18 से 20 वर्ष के बीच
(स) 45 से 50 वर्ष के बीच
(द) 28 से 30 वर्ष के बीच ।
प्रश्न 5. अग्नाशय द्वारा स्रावित होने वाला हार्मोन है –
(अ) टेस्टोस्टेरॉन (ब) ऐस्ट्रोजन
(स) इन्सुलिन (द) थायरॉक्सिन ।
प्रश्न 6. रिक्त स्थान पूर्ति करों ।
(क) वृषण एवं अंडाशय ……… हार्मोन स्रावित करते हैं।
(ख) ऋतुस्राव के रुक जाने को …………….. कहते हैं।
(ग) यौवनारम्भ के साथ ही वृषण ………….. का स्रावण प्रारंभ कर देता है।
प्रश्न 7. सत्य / असत्य कथन बताऐ।
(क) यौवनारम्भ में स्वरयंत्र में वृद्धि का प्रारंभ होता है।
(ख) किशोरावस्था में स्वेद एवं तैल ग्रंथियों का स्राव बढ़ जाता है।
प्रश्न 9.लिंग हार्मोन क्या हैं?उनका नामकरण इस प्रकार क्यों किया गया ? उनके प्रकार्य बताइए।
प्रश्न 10. निम्न पर टिप्पणी लिखिए –(क) ऐडम्स ऐपल (ख) गौण लैंगिक लक्षण (ग) गर्भस्थ शिशु में लिंग निर्धारण
उत्तर 1 : (ii) शरीर में तीव्र गति से होने वाली वृद्धि में उचित आहार की आवश्यकता होती
है।
उत्तर 2: (i) ऋतुस्राव प्रारम्भ होता है।
उत्तर 3: (ii) रोटी, दाल, सब्जियाँ
उत्तर 4: (अ) 10 से 12 वर्ष के बीच
उत्तर 5: (स) इन्सुलिन
उत्तर 6: (क) लैंगिक (ख) रजोनिवृत्ति (ग) टेस्टोस्टरॉन
उत्तर 7: (क) सत्य (ख) सत्य
उत्तर 8:
अंतःस्रावी
ग्रंथि |
हार्मोन |
1. पीयूष
ग्रंथि |
वृद्धि
हार्मोन, थाइरोट्रोपिक
हार्मोन |
2. थायरॉइड
ग्रंथि |
थायरोक्सिन
हार्मोन |
3. वृषण |
टेस्टोस्टेरान |
4. अंडाशय |
ऐस्ट्रोजन |
5. अग्न्याशय |
इंसुलिन |
6. एड्रीनल
ग्रन्थि |
एड्रिनेलिन |
उत्तर 9 :लिंग हार्मोन: नर में वृषण
द्वारा तथा मादा में अंडाशय के द्वारा स्रावित, हार्मोन, लिंग हार्मोन
कहलाते हैं । यह मादा और नर लिंग में भिन्न होते हैं, इसलिए इन्हें यह
नाम दिया गया है ।
(1) नर लिंग हार्मोन : यह वृषण द्वारा स्रावित होता है । इस
हार्मोन से लड़के के चेहरे के बालों की वृद्धि होती है तथा यह शुक्राणु उत्पन्न
करने की क्षमता पैदा करता है। टेस्टोस्टेरॉन नर लिंग हार्मोन है।।
(2) मादा लिंग हार्मोन : यह अंडाशय द्वारा स्रावित होते हैं। यह
गर्भधारण में सहायक है तथा यह गौण जनन लक्षण जैसे स्तनों की वृद्धि आदि पर
नियंत्रण रखते हैं। ऐस्ट्रोजन मादा लिंग हार्मोन है।
उत्तर 10: (क) ऐडॅम्स ऐपल : यौवनारम्भ में
लड़कों के स्वरयंत्र अथवा लैरिन्कस के बढ़ने के कारण जो अंग गले में सुस्पष्ट उभरा
हुआ नजर आता है,उसे ऐडम्स
ऐपल (कंठमणि) कहते हैं ।
(ख) गौण लैंगिक लक्षण : कुछ लक्षण लड़के और लड़की को भिन्न
करने में मदद करते हैं ऐसे लक्षणों को गौण लैंगिक लक्षण कहते हैं । जैसे – युवावस्था में
लड़कियों के स्तनों का विकास होने लगता है तथा लड़कों के चेहरे पर बाल आने लगते
हैं, लड़कों के
सीने पर भी बाल आ जाते हैं । लड़कों और लड़कियों के बगल और जांघों के ऊपरी भाग
अथवा प्यूबिक क्षेत्र में बाल आ जाते है।
(ग) गर्भस्थ शिशु
में लिंग निर्धारण : सभी
मनुष्यों की कोशिकाओं के केन्द्रक में 23 जोड़े गुणसूत्र पाए जाते हैं। इनमें से
2 गुणसूत्र
लिंग गुणसूत्र हैं, जिन्हें x तथा Y कहते हैं ।
स्त्री में दो x गुणसूत्र
होते हैं जबकि पुरुष में एक x तथा एक Y गुणसूत्र होता
है । अंडाणु तथा शुक्राणु में गुणसूत्रों का एक जोड़ा होता है।
जब X गुणसूत्र वाला
शुक्राणु अंडाणु को निषेचित करता है तो युग्मनज में दो x गुणसूत्र होंगे
तथा वह मादा शिशु में विकसित होगा । यदि अंडाणु को निषेचित करने वाले शुक्राणु में
Y गुणसूत्र
है तो युग्मनज नर शिशु में विकसित होगा।
No comments:
Post a Comment
Your comment is valuable for us to improve the post.Thanks.