Sunday, October 13, 2024

Test--8 बल तथा दाब कक्षा 8th विज्ञान

 कक्षा 8th  विज्ञान        Test--8 बल तथा दाब       

विद्यार्थी का नाम............................ रोल नं.......    दिनांक ...................

समय: 30 मिनट                                                   कुल अंक: 20

नोट: सभी प्रश्न अनिवार्य है। * प्रश्न संख्या 1 से 5 तक एक अंक के है । *प्रश्न संख्या 6 से 10 तक 2 अंक के प्रश्न है । 

 

प्रश्न 1 निम्नलिखित में से सम्पर्क बल है – (अ) स्थिरवैद्युत बल (ब) गुरुत्वाकर्षण बल (स) चुम्बकीय बल  (द) घर्षण बल ।
प्रश्न 2. पेशीय बल है- (अ) सम्पर्क बल (ब) घर्षण बल (स) असम्पर्क बल (द) उपरोक्त में से कोई नहीं ।
प्रश्न 3. दो आवेशित वस्तुओं के बीच लगने वाले आकर्षण या प्रतिकर्षण बल को कहते हैं। (अ) गुरुत्व बल (ब) घर्षण बल (स) स्थिरवैद्युत बल (द) अ.और ब दोनों ।
प्रश्न 4. रिक्त स्थान पूर्ति -

(क) किसी वस्तु पर लगने वाले अभिकर्षण या अपकर्षण को.............. कहते हैं।
(
ख) किसी वस्तु पर एक ही दिशा में लगाए गए बल्ल ………………… जाते हैं।
(
ग) मांसपेशियों के क्रियास्वरूप लगने वाले बल को ………….. बल कहते हैं।
(
घ) स्थिरवैद्युत बल ……………. बल का उदाहरण है।
(
ङ) किसी पृष्ठ के प्रति एकांक क्षेत्रफल पर लगने वाले बल को………………, कहते हैं।
प्रश्न 5. सत्य / असत्य कथन

(क) किसी वस्तु पर एक ही दिशा में लगाए गए बल जुड़ जाते हैं।
(
ख) बल द्वारा किसी वस्तु की गति की अवस्था में परिवर्तन नहीं लाया जा सकता है।
प्रश्न 6. आप अपने हाथ में पानी से भरी एक प्लास्टिक की बाल्टी लटकाए हुए हैं । बाल्टी पर लगने वाले बलों के नाम बताइए । विचार-विमर्श कीजिए कि बाल्टी पर लगने वाले बलों द्वारा इसकी गति की अवस्था में परिवर्तन क्यों नहीं होता?
प्रश्न 7. किसी उपग्रह को इसकी कक्षा में प्रमोचित करने के लिए किसी रॉकेट को ऊपर की ओर प्रक्षेपित किया गया । प्रमोचन मंच को छोड़ने के तुरंत बाद रॉकेट पर लगने वाले दो बलों के नाम बताइए।

प्रश्न 8. धक्के या खिंचाव के द्वारा वस्तुओं की गति की अवस्था में परिवर्तन के दो-दो उदाहरण दीजिए।
प्रश्न 9.ऐसे दो उदाहरण दीजिए जिनमें लगाए गए बल द्वारा वस्तु की आकृति में परिवर्तन हो जाए।

प्रश्न 10. वायुमंडलीय दाब से क्या तात्पर्य है ?



Solution :
कक्षा 8th  विज्ञान        Test--8 बल तथा दाब 

उत्तर 1: (द) घर्षण बल ।

उत्तर 2: (अ) सम्पर्क बल

उत्तर 3: (अ) गुरुत्व बल

उत्तर 4: (क) बल (ख) जुड़ (ग) पेशीय (घ) असम्पर्क (ङ) दाब

उत्तर 5: (क) सत्य (ख) असत्य

उत्तर 6: प्लास्टिक की बाल्टी पर लगने वाले बल
(1)
धरती का गुरुत्वाकर्षण बल (नीचे की ओर)
(2)
बाजूओं का पेशीय बल तनाव बल (ऊपर की और) दोनों बलों के लगने से बाल्टी की गति की स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं आता । इसका कारण है कि दोनों बल समान हैं और एक-दूसरे से विपरीत दिशा में कार्य करते हैं। इसलिए यह एक-दूसरे के प्रभाव को समाप्त कर देते हैं । बाल्टी के भार के कारण मांसपेशियाँ खिंच जाती हैं।

उत्तर 7: प्रमोचन मंच को छोड़ने के तुरंत बाद रॉकेट पर निम्नलिखित बल कार्य करते हैं।
(
क) ईंधन के जलने से उत्सर्जित गैसों का निर्मोचित बल (ऊपर की ओर) ।
(
ख) धरती का गुरुत्वाकर्षण बल (नीचे की ओर) ।

उत्तर 8: धक्के के द्वारा वस्तुओं की गति की अवस्था में परिवर्तन के दो उदाहरण
1.
क्रिकेट मैच में क्षेत्ररक्षक गेंद को धक्का मारकर रोकता है ।
2.
दरवाजे को खोलना या बंद करना ।

खिंचाव के द्वारा वस्तुओं की गति की अवस्था में परिवर्तन के दो उदाहरण
1.
कुएँ से पानी की बाल्टी को खींचना।
2.
ब्रेक (खींचकर) लगाकर चलती हुई गाड़ी को रोकना।

उत्तर 9: (1) फूले हुए गुब्बारे को हथेलियों के बीच दबाने से उसकी आकृति में परिवर्तन आ जाता है ।
(2)
फोम की गद्दी वाले सोफों पर बैठने से, गद्दी की आकृति बदल जाती है।

उत्तर 10: हमारे चारों ओर वायु का जो आवरण है उसे वायुमंडल कहते हैं । वायुमंडलीय वायु पृथ्वी के तल से कई किलोमीटर ऊपर तक फैली हुई है । इस वायु द्वारा लगाए गए दाब को वायुमंडलीय दाब कहते हैं। यदि हम एक इकाई क्षेत्रफल की कल्पना करें और इसके ऊपर वायु से भरा एक लम्बा बेलन खड़ा हुआ मानें तब इस बेलन में वायु का भार वायुमण्डलीय दाब के बराबर होगा।

No comments:

Post a Comment

Your comment is valuable for us to improve the post.Thanks.