Saturday, November 9, 2024

अध्याय-9 गति एवं समय विज्ञान कक्षा सातवीं उड़ान कार्य पुस्तिका

               अध्याय-9 गति एवं समय  विज्ञान कक्षा सातवीं उड़ान कार्य पुस्तिका

पूर्व दक्षता – 502, 513, 610, 612                             वर्तमान दक्षता -713,714,715

पूर्व दक्षता - 513                      कार्यपत्रक: 1             वर्तमान दक्षता -714

          पर्यावरण की सुरक्षा हेतु अच्छी आदतों का अनुसरण प्रदुषको के उत्पादन को न्यूनतम 

करना, मिट्टी के क्षरण को रोकने के लिए अधिकाधिक वृक्ष लगाना, प्राकृतिक संसाधनों के 

अत्यधिक उपयोग करने के परिणामों के प्रति लोगों को संवेदनशील बनाना आदि।


प्र01 सभी बच्चे एक समूह बनाकर कक्षा कक्ष में लगे श्याम पट्ट को अपनी बालिश्त से मापें 

और सारणी में नोट करें।

क्रम संख्या

छात्र का नाम

श्याम पट्ट की लंबाई

 

 

 

बालिश्त

इंचटेप द्वारा

1.

 

 

 

2.

 

 

 

3.

 

 

 

4.

 

 

 

5.

 

 

 

 

पूर्व दक्षता - 612                  कार्यपत्रक: 2                            वर्तमान दक्षता -715

डिजाइन बनाने, योजना बनाने व उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करने में रचनात्मकता का 

प्रदर्शन करते है।

          आप अपने आस-पास उड़ती हुई किसी मक्खी या मधुमक्खी को ध्यान से देखो। अब 

इसके द्वारा तय किये गए रास्ते को बिंदु रेखा द्वारा कागज पर बनाएँ।


                                   मक्खी की गति का रेखा चित्र

 

पूर्व दक्षता - 502                 कार्यपत्रक . 3                      वर्तमान दक्षता - 713

       वैज्ञानिक अवधारणों की समझ को दैनिक जीवन में प्रयोग करते है जैसे अम्लीयता से 

निपटना, मिट्टी की जाँच व उपचार, संक्षारण को रोकने के विभिन्न उपाय, कायिक प्रवर्धन के 

द्वारा कृषि, दो अथवा दो से अधिक विघुत सेलों का विभिन्न विधुत उपकरणों में संयोजन

प्रदुषित पानी के पुन: उपयोग हेतु उपचारित करने की विधियाँ सुझाना आदि।

रिक्त स्थान भरें -

(i) 5 मीटर में .................... सेंटीमीटर होते हैं।

(ii) 10 किलोमीटर में ................. मीटर होते हैं।

(iii) चलती साईकिल के पहिए की गति ............... होती है।

(iv) सीधी सड़क पर चलती कार की गति ................ होती है।

(v) लोलक की गति .................. होती है।

(vi) ..................... मात्रकों में लंबाई का मानक मात्रक मीटर है।


पूर्व दक्षता - 610              कार्यपत्रक : 4                   वर्तमान दक्षता - 713

वैज्ञानिक अवधारणों की समझ को दैनिक जीवन में प्रयोग करते है जैसे अम्लीयता से 

निपटना, मिट्टी की जाँच व उपचार, संक्षारण को रोकने के विभिन्न उपाय, कायिक प्रवर्धंन के 

द्वारा कृषि, दो अथवा दो से अधिक विघुत सेलों का विभिन्न विधुत उपकरणों में संयोजन

प्रदुषित पानी के पुन उपयोग हेतु उपचारित करने की विधियाँ सुझाना आदि।

  सही या गलत बताएं।

(i) वायुयान की गति तीव्र होती है। ----------------

(ii) एक घोंघे की गति तितली की गति से तीव्र होती है। ---------------

(iii) घड़ी की सुई की गति सरल रेखीय होती है। ----------------

(iv) लंबाई को एस0आई0 मात्रक से माप सकते है। ----------------

(v) सरल रेखा के अनुदिश गति को सरल रेखीय गति कहते हैं। ----------------

(vi) पग अथवा कदम का उपयोग लंबाई के मानक मात्रक के रुप में किया जाता है। -

No comments:

Post a Comment

Your comment is valuable for us to improve the post.Thanks.