Tuesday, December 3, 2024

Class 7th Science Student Assessment Test (SAT- 2) Dec.2024

       Student Assessment Test (SAT- 2) Dec.2024

                     Class – 7th   Subject- Science                         

Time: 60 minutes                                           Maximum Marks: 20  


विद्यार्थी नाम-------------------                         रोल. न.-------------------


निर्देश : 1. सभी प्रश्न अनिवार्य हैं ।

2. प्रश्न संख्या 1 से 8 तक प्रत्येक प्रश्न एक अंक का है। प्रश्न संख्या 9 से 10 तक प्रत्येक प्रश्न दो 

अंक, प्रश्न संख्या 11 तीन अंक तथा प्रश्न संख्या 12 पांच अंक का है।


Instructions:

1. All questions are compulsory.

2. Question numbers 1 to 8 are of 1 mark each, question numbers 9 to 10 are 

of two marks each, question number 11 is of 3 marks and question number 12 

is of 5 marks.


(1-5) सही उत्तर पर () निशान लगाएं।

Mark () on the correct answer.

1. विश्राम की अवस्था में किसी स्वस्थ वयस्क व्यक्ति की स्पंदन दर कितनी होती है??

(A) 65 से 70 स्पंदन प्रति मिनट                       (B)72 से 80 स्पंदन प्रति मिनट

(C) 75 से 85 स्पंदन प्रति मिनट                       (D) 60 से 70 स्पंदन प्रति मिनट

2. सजीवों द्वारा कोशिकाओं में निर्मित होने वाले अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालने के 

प्रक्रम को क्या कहते हैं?

(A) परिवहन      (B) प्रजनन       (C) उत्सर्जन       (D) परिसंचरण

3. निम्न में से किन पादपों में कायिक प्रवर्धन जड़ों द्वारा होता है? ?

(A) शकरकंद                                   (B) डहेलिया

(C) ब्रायोफिलम                                (D) शकरकंद और डहेलिया

4. परिपक्व होने पर अंडाशय विकसित हो जाता है?

(A) बीज में                                      (B) पुकेंसर में

(C) स्त्रीकेंसर में                                (D) फल में

5. चाल का मूल मात्रक क्या है?

(A) km/min                                (B) m/min

(C) km/h                                     (D) m/s

(6-8) दिशानिर्देशानुसार करें। Do as directed.

6. जो वाहन द्वारा तय की गई दूरी को मापता है उस मीटर को क्या कहते हैं?

—--------------------------------------------------------------

—--------------------------------------------------------------

7.हृदय से रक्त का परिवहन शरीर के सभी भागों तक परिवहन—---------- द्वारा होता है।

 

8. एकलिंगी पुष्प में नर और मादा जनन अंग दोनों ही होते हैं।    (सत्य/असत्य)

 

(9-10) निम्न प्रश्नों के उत्तर 20 से 30 शब्दों में लिखों।

Write answer 20-30 words.

9.. दो स्टेशनों के बीच की दूरी 240 km है। कोई रेलगाड़ी इस दूरी को तय करने में 4 घंटे 

लेती है। रेलगाड़ी की चाल परिकलित कीजिए।

---------------------------------------------------------------------------------

………………………………………………………………………………………………..

………………………………………………………………………………………………..

10.रक्त के घटकों के नाम लिखिए।

 ........................................................................................................................

........................................................................................................................

......................................................................................................................


11 निम्न प्रश्न का उत्तर 30 से 40 शब्दों में दो।Write answer 30-40 words.

11. मानव उत्सर्जन तंत्र का नामांकित चित्र बनाइए।

 


 


 


(12) निम्न प्रश्न का उत्तर 50 से 60 शब्दों में दो। Write answer 50-60 words.

12.परागण क्या है? कितने प्रकार का होता वर्णन करो।

 


 





 यह क्लास 7th विज्ञान स्टूडेंट असेसमेंट टेस्ट (SAT-2) का हल है।

Class 7th Science Student Assessment Test (SAT- 2) Dec.2024 - हल

(1-5) सही उत्तर पर (✓) निशान लगाएं। (1 अंक प्रत्येक)

प्रश्न संख्याप्रश्नसही उत्तरEnglish Translation
1.विश्राम की अवस्था में किसी स्वस्थ वयस्क व्यक्ति की स्पंदन दर कितनी होती है?(B) 72 से 80 स्पंदन प्रति मिनटThe pulse rate of a healthy adult person at rest is 72 to 80 beats per minute.
2.सजीवों द्वारा कोशिकाओं में निर्मित होने वाले अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालने के प्रक्रम को क्या कहते हैं?(C) उत्सर्जनThe process of removing waste products formed in the cells by living organisms is called Excretion.
3.निम्न में से किन पादपों में कायिक प्रवर्धन जड़ों द्वारा होता है?(D) शकरकंद और डहेलियाVegetative propagation occurs through roots in Sweet potato and Dahlia.
4.परिपक्व होने पर अंडाशय विकसित हो जाता है?(D) फल मेंThe ovary develops into a Fruit on maturation.
5.चाल का मूल मात्रक क्या है?(D) m/sThe basic unit of speed is m/s (metre per second).

(6-8) दिशानिर्देशानुसार करें। (1 अंक प्रत्येक)

प्रश्न संख्याप्रश्नउत्तर
6.जो वाहन द्वारा तय की गई दूरी को मापता है उस मीटर को क्या कहते हैं?पथमापी (Odometer)
7.हृदय से रक्त का परिवहन शरीर के सभी भागों तक परिवहन—---------- द्वारा होता है।धमनियों (Arteries)
8.एकलिंगी पुष्प में नर और मादा जनन अंग दोनों ही होते हैं। (सत्य/असत्य)असत्य (False) (एकलिंगी पुष्प में या तो नर या मादा जनन अंग होता है, दोनों नहीं।)

(9-10) निम्न प्रश्नों के उत्तर दें। (2 अंक प्रत्येक)

9. दो स्टेशनों के बीच की दूरी 240 km है। कोई रेलगाड़ी इस दूरी को तय करने में 4 घंटे लेती है। रेलगाड़ी की चाल परिकलित कीजिए।

हल:

  • दिया गया है: दूरी = 240 km, समय = 4 घंटे

  • सूत्र: चाल = दूरी / समय

  • गणना: चाल = 240 km / 4 h = 60 km/h

उत्तर: रेलगाड़ी की चाल 60 km/h है।

10. रक्त के घटकों के नाम लिखिए।

उत्तर: रक्त के प्रमुख घटक निम्नलिखित हैं:

  1. प्लाज्मा (Plasma)

  2. लाल रक्त कोशिकाएँ (RBCs)

  3. श्वेत रक्त कोशिकाएँ (WBCs)

  4. प्लेटलेट्स (Platelets)


(11) निम्न प्रश्न का उत्तर दें। (3 अंक)

11. मानव उत्सर्जन तंत्र का नामांकित चित्र बनाइए।

उत्तर: मानव उत्सर्जन तंत्र के नामांकित चित्र में निम्नलिखित अंग दर्शाए जाने चाहिए:


  • वृक्क (Kidneys): रक्त को छानकर मूत्र बनाते हैं।

  • मूत्रवाहिनी (Ureters): मूत्र को वृक्क से मूत्राशय तक ले जाती हैं।

  • मूत्राशय (Urinary Bladder): मूत्र को जमा करता है।

  • मूत्रमार्ग (Urethra): मूत्र को शरीर से बाहर निकालता है।


(12) निम्न प्रश्न का उत्तर दें। (5 अंक)

12. परागण क्या है? कितने प्रकार का होता वर्णन करो।

उत्तर:

परागण (Pollination)

परागण वह प्रक्रिया है जिसमें किसी पुष्प के परागकोश (anther) से परागकण (pollen grains) निकलकर उसी या किसी अन्य पुष्प के वर्तिकाग्र (stigma) तक पहुँचते हैं। यह क्रिया लैंगिक प्रजनन (sexual reproduction) के लिए आवश्यक है।

परागण के प्रकार (Types of Pollination)

परागण मुख्य रूप से दो प्रकार का होता है:

  1. स्व-परागण (Self-Pollination):

    • जब परागकण उसी पुष्प के वर्तिकाग्र पर या उसी पौधे के किसी अन्य पुष्प के वर्तिकाग्र पर स्थानांतरित होते हैं, तो इसे स्व-परागण कहते हैं।

    • उदाहरण: मटर।

  2. पर-परागण (Cross-Pollination):

    • जब परागकण एक पुष्प के परागकोश से निकलकर उसी प्रजाति के दूसरे पौधे पर स्थित पुष्प के वर्तिकाग्र पर स्थानांतरित होते हैं, तो इसे पर-परागण कहते हैं।

    • इसमें जल, वायु या कीटों जैसे बाह्य कारकों (agents) की आवश्यकता होती है।

    • उदाहरण: मक्का, गुलाब।

No comments:

Post a Comment

Your comment is valuable for us to improve the post.Thanks.