Student Assessment Test- (SAT- 2) - Dec.2024
Class – 6
Subject - Science
Time: 60 minutes Maximum
Marks: 20
विद्यार्थी नाम-------------------
रोल. न.---------------------
निर्देश : 1. सभी प्रश्न अनिवार्य हैं ।
2. प्रश्न संख्या 1 से 8 तक प्रत्येक प्रश्न एक अंक का है। प्रश्न संख्या 9 से 10 तक प्रत्येक प्रश्न दो
अंक, प्रश्न संख्या 11 तीन
अंक तथा प्रश्न संख्या 12 पांच अंक का है।
Instructions:
1. All questions
are compulsory.
2. Question numbers 1 to 8 are of 1 mark each, question numbers 9 to 10 are
of two marks each, question number 11 is of 3 marks and question number 12
is of 5 marks.
(1-5) सही उत्तर पर (✓) निशान लगाएं। Mark
(✓) on
the correct answer
1.मीटर पद्धति की रचना फ्रांसीसियों ने कब की.?
(A)1079 (B)1709
(C) 1790 (D)1799
2. ऐसी गति जो निश्चित समय अंतराल के बाद दोहराई जाती हैं ?
(A) सरल रेखीय गति (B) आवर्ती गति
(C) घूर्णन गति (D) कोई नहीं
3. दर्पण में प्रकाश की किस घटना से प्रतिबिम्ब बनते हैं ?
(A) परावर्तन (B) विक्षेपण
(C) विवर्जन (D) अपवर्तन
4. दिन के किस भाग में छाया की लंबाई न्यूनतम होती है?
(A) सुबह (B) शाम
(C) दोपहर (D) रात में
5. विद्युत सेल की डिस्क कौन सा टर्मिनल होती हैं?
(A) ऋणात्मक (B)धनात्मक
(C) दोनों (D) कोई नहीं
(6-8) दिशानिर्देशानुसार करें। Do as directed.
6. एक युक्ति जो परिपथ को जोड़ने और तोड़ने का काम करती है, कहलाती
हैं?
—--------------------------------------------------------------
—--------------------------------------------------------------
7. एक मीटर में—---------- सेंटीमीटर होते है।
8. अपारदर्शी वस्तुएँ अपने में से होकर प्रकाश को प्रवाहित
नहीं होने देती। (सत्य/असत्य)
(9-10) निम्न प्रश्नों के उत्तर 20 से 30 शब्दों
में लिखों।
Write answer
20-30 words.
9. विद्युत रोधक पदार्थ किसे कहते हैं? उदाहरण
भी लिखो।
………………………………………………………………………………………………….
……………………………………………………………………………………………………
10.राधा के घर तथा उसके स्कूल के बीच की दूरी 3250 मीटर
है। इस दूरी को
किलोमीटर में
व्यक्त कीजिए।
11 निम्न प्रश्न का उत्तर 30 से 40 शब्दों
में दो। Write answer 30-40
words.
11. विद्युत सेल व बिजली से चलने वाली पांच -पांच वस्तुओं के नाम लिखो।
…………………………………………………………………………………………………
…………………………………………………………………………………………………
…………………………………………………………………………………………………
…………………………………………………………………………………………………
(12) निम्न प्रश्न का उत्तर 50 से 60 शब्दों
में दो। Write answer 50-60
words.
12.पारदर्शी, अपारदर्शी व पारभासी
वस्तुएँ किसे कहते हैं? वर्णन करो।
No comments:
Post a Comment
Your comment is valuable for us to improve the post.Thanks.