Student Assessment - (SAT -1 ) July 2024
कक्षा 7th विषय- विज्ञान
विद्यार्थी का नाम............................ रोल नं....... दिनांक ...................
समय: 60 मिनट कुल
अंक : 20
निर्देश: 1. सभी प्रश्न अनिवार्य है।
2. प्रश्न संख्या 1 से 8 तक प्रत्येक प्रश्न एक
अंक का है। प्रश्न संख्या 9 से 10 तक प्रत्येक प्रश्न दो अंक, प्रश्न संख्या 11 तीन अंक तथा प्रश्न
संख्या 12 पांच अंक का है।
Instructions : 1. All
questions are compulsory.
2. Question numbers 1
to 8 are of 1 mark each, question numbers 9 to 10 are of two marks each,
question number 11 is of 3 marks and question number 12 is of 5 marks.
(1-5) सही उत्तर ( √ ) पर का निशान लगाएँ | Mark ( √ ) on the correct answer.
1. हरे पौधे में
भोजन बनाने के प्रक्रम को कहते हैं।
Food making process in green plants is
known as
(a) पोषण / Nutrition (b) प्रकाश
संश्लेषण / Photosynthesis
(c) श्वसन / Respiration (d) पाचन / Digestion
उत्तर: (b) प्रकाश संश्लेषण / Photosynthesis
2. सभी जीवों में
ऊर्जा का चरम स्रोत क्या है?
Which is ultimate source of energy for all
living organism?
(a) पैट्रोल / Petrol (b) कोयला / Coal
(c) लकडी / wood (d) सूर्य / Sun
उत्तर : (d) सूर्य / Sun
3. मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन-सी है?
Which is largest organ of Human Body?
(a) अग्न्याशय / Pancreas (b) यकृत / Liver
(c) आमाशय / Oesophagus (d) पिताश्य / Gall Bladder
उत्तर : (b) यकृत / Liver
4. लिटमस सूचक किससे प्राप्त किया जाता है?
From which litmus indicator is obtained?
(a) हल्दी से / From Turmeric (b) गुलाब के फुल
से / Rose Petals
(c) गुडहल फुल से/ Gudhal (China rose)
Petals (d) लाइकेन से / From Lichens
उत्तर : (d) लाइकेन से / From Lichens
5. प्रयोगशाला तापमापी / थर्मामीटर का
ताप परिसर कितना होता है ?
What is
the temperature range of laboratory thermometer?
(a)-10°
to 1000 c (b)-35°
to -420 c
(c) -10°
to 110°c (d) 35° to 420 c
उत्तर : (c)
-10° to 110°c
(6-8) दिशानिर्देशानुसार करें | Do as Directed.
6. जटिल खाद्य
पदार्थों का सरल पदार्थों में
विखंडन .......... कहलाता
है।
The breakdown of complex components of food
its simpler substances is called..........
उत्तर : पाचन
7. चीटी के डंक
में अम्ल होता है। (सत्य/असत्य)
Ant bites have acid. (True/False)
उत्तर : सत्य
8. एक कीटभक्षी पौधे का उदाहरण लिखिए।
Write one example of
insectivorous plant.
उत्तर : घटपर्णी (पिचर
पादप)
(9-10) निम्न प्रश्नों के उत्तर 20-30 शब्दों में लिखी। Write answer in 20-30 words.
9. उदासीनीकरण प्रक्रम को उदाहरण सहित समझाये।
Explain Neutralization reaction with example
उत्तर : अम्ल तथा क्षारक के बीच होने वाली
क्रिया को उदासीनीकरण कहते हैं। इस क्रिया में ऊष्मा निर्मुक्त होने के साथ-साथ लवण और जल भी
निर्मित होते हैं।
अम्ल + क्षारक → लवण + जल (ऊर्जा निर्मुक्त होती है।)
जब हाइड्रोक्लोरिक अम्ल तथा सोडियम
हाइड्रॉक्साइड की क्रिया कराई जाती है तो सोडियम क्लोराइड एवं जल बनता है साथ ही
ऊष्मा निकलती है।
Explain Digestion in
amoeba with Diagram.
उत्तर : अमीबा जलाशयों में पाया
जाने वाला एक कोशिकीय जीव है। अमीबा की कोशिका एक झिल्ली द्वारा घिरी होती है।
इसके अन्दर एक केन्द्रक तथा अनेक खाद्य धानियाँ होती हैं। अमीबा की झिल्ली द्वारा
निरन्तर पदार्थों का निर्माण होता रहता है जो प्रचलन तथा भोजन पकड़ने में सहायता
करते हैं।
अमीबा कुछ सूक्ष्म जीवों का आहार करता है। जब
इसे. भोजन का आभास होता है तो यह खाद्य कण के चारों ओर पादाभ बनाकर इसे घेर लेता
है। इस प्रकार एक खाद्यधानी बन जाती है। खाद्यधानी में कुछ पाचक रसों का साव होता
है जिससे भोजन अपने अवयों में टूट जाता है। अब भोजन के अवयव सम्पूर्ण कोशिका में
वितरित कर दिये जाते हैं तथा अपचित भाग बाहर छोड़ दिया जाता है।
(11) निम्न प्रश्न का उत्तर 30-40 शब्दों में निक्षी। Write answer in 30-40 words.
11 ऊष्मा चालक तथा ऊष्मारोधी का उदाहरण सहित वर्णन करें।
Explain conductors and
insulators with examples
उत्तर : ऊष्मा चालक : जो पदार्थ अपने से होकर ऊष्मा को आसानी से
प्रवाहित होने देते हैं, उन्हें ऊष्मा का चालक कहते हैं। जैसे-ऐलुमिनियम, आयरन, कॉपर , ताँबा, आदि।
ऊष्मा रोधी : वे पदार्थ जो अपने से होकर ऊष्मा को आसानी से
नहीं जाने देते, ऊष्मा
के कुचालक / ऊष्मा रोधी कहलाते हैं। जैसे - लकड़ी, प्लास्टिक आदि।
(12) निम्न प्रश्न का उत्तर 50-60 शब्दों में लिखो। Write answer in 50-60 words.
12. स्वपोषी परपोषी
व सहजीवी संबंध का वर्णन करो ।
Describe
Autotrophic Hetrotrophic and Symbiosis Relationship.
उत्तर : स्वपोषी : वे जीव जो अपना भोजन
स्वयं संश्लेषित कर लेते हैं (बना लेते हैं), स्वपोषी कहलाते हैं । उदाहरण-आम, सरसों।
परपोषी : कुछ जीव अपना भोजन स्वयं
नहीं बना सकते तथा दूसरे जीवों से अपना भोजन प्राप्त करते हैं। ऐसे जीव परपोषी जीव
कहलाते हैं। इसका एक उत्तम उदाहरण अमरबेल है।
सहजीवी सम्बन्ध : जब दो जीव साथ-साथ रहते
हैं तथा एक-दूसरे को लाभ पहुंचाते हैं, तो ऐसे सम्बन्ध को सहजीवी
सम्बन्ध कहते हैं। उदाहरण- मटर का पौधा एवं
राइजोबियम जीवाणु ।
No comments:
Post a Comment
Your comment is valuable for us to improve the post.Thanks.