कक्षा 7th विज्ञान Test -6 जीवों में श्वसन Sept- 2024
विद्यार्थी का नाम............................
रोल नं....... दिनांक ...................
समय: 30 मिनट कुल अंक: 20
नोट: सभी प्रश्न अनिवार्य है। * प्रश्न संख्या 1 से 8 तक एक अंक के है । *प्रश्न संख्या 9 से 13 तक 2 अंक के प्रश्न है
प्रश्न 1. सही उत्तर पर(✓) का निशान लगाइए -तिलचट्टों के शरीर में वायु प्रवेश
करती है,उनके
(i) फेफड़ों द्वारा (ii) क्लोमों द्वारा (iii) श्वास रन्ध्रों द्वारा (iv) त्वचा द्वारा।
प्रश्न 2.अत्यधिक व्यायाम करते समय हमारी टाँगों में
जिस पदार्थ के संचयन के कारण ऐंठन होती है, वह है (i) कार्बन डाइऑक्साइड (ii) लैक्टिक अम्ल (iii) ऐल्कोहॉल (iv) जल
प्रश्न 3. किसी सामान्य वयस्क व्यक्ति की विश्राम
अवस्था में औसत श्वसन दर होती है
(i) 9-12 प्रति मिनट (ii) 15-18 प्रति मिनट (iii) 21-24 प्रति मिनट (iv) 30-33 प्रति मिनट
प्रश्न 4. उच्छ्वसन के समय पसलियों- (i) बाहर की ओर गति करती हैं (ii) नीचे की ओर गति करती हैं (iii) ऊपर की ओर गति करती हैं (iv) बिल्कुल गति नहीं करती हैं।
प्रश्न 5. वायवीय श्वसन
में ग्लूकोज का विखण्डन होता है
(क) ऑक्सीजन
द्वारा (ख) कार्बन डाइऑक्साइड द्वारा (ग) ऊर्जा द्वारा (घ) जल द्वारा
प्रश्न 6. हमारे फेफड़े स्थित होते हैं -
(क) वक्ष गुहा में (ख) उदर
गुहा में
कक्षा 7th विज्ञान Test -6 जीवों में श्वसन Sept- 2024
उत्तर 1: (iii) श्वास रन्ध्रों द्वारा
उत्तर 2: (ii) लैक्टिक अम्ल
उत्तर 3: (ii) 15-18 प्रति मिनट
उत्तर 4: (ii) नीचे की ओर गति करती हैं
उत्तर 5: (क) ऑक्सीजन द्वारा
उत्तर 6: (क) वक्ष गुहा में
उत्तर 7: 1. कोशिका
2. कार्बन डाइऑक्साइड, जल
उत्तर 8: (क) असत्य
(ख) असत्य
उत्तर 9: दौड़ने के समय बहुत अधिक ऊर्जा खर्च होती है, इस ऊर्जा की पूर्ति शरीर में ग्लूकोस
के विखण्डन से होती है। ग्लूकोस का विखण्डन ऑक्सीजन द्वारा होता है। तेजी से साँस लेने से
ऑक्सीजन की अधिक आपूर्ति होती है तथा अधिक से अधिक कार्बन डाइऑक्साइड बाहर
निकल जाती है।
उत्तर 10: समानताएँ- 1. दोनों ही प्रकार
के श्वसन में ऊर्जा उत्पन्न होती है।
2. दोनों ही
प्रकार के श्वसन में कार्बन डाइऑक्साइड बनती है।
3. दोनों में
ही भोज्य पदार्थ समान होते हैं।
अन्तर-
1.वायवीय श्वसन में ऑक्सीजन की उपस्थिति अनिवार्य होती है, जबकि अवायवीय श्वसन में
नहीं।
2.वायवीय श्वसन में ग्लूकोस का पूर्ण विखण्डन होता है,जबकि अवायवीय श्वसन में ग्लूकोस
का अपूर्ण विखण्डन
होता है।
3.वायवीय श्वसन में अधिक ऊर्जा निर्मुक्त होती है जबकि अवायवीय श्वसन में कम ऊर्जा
निर्मुक्त होती है।
उत्तर 11: हमारे आस-पास की वायु में बहुत सारे अवांछनीय कण, जैसे- धूल, धुंआ आदि
उपस्थित होते हैं। श्वसन के दौरान ये कण हमारे नथुनों में उपस्थित बालों एवं श्लेष्म में फंस
जाते हैं। यदि ये कण बालों को पार करके आगे निकल जाते हैं तो नथुनों में खुजलाहट होती है
तथा छींक आती है। छींक के रूप में तीन वायु प्रवाह से ये कण बाहर निकल जाते हैं तथा
स्वच्छ वायु अन्दर प्रवेश होती है।
उत्तर 12: भोजन के विखण्डन से ऊर्जा निर्मुक्त होने की प्रक्रिया कोशिका में होती है, इसे
कोशिकीय
श्वसन कहते हैं।
उत्तर 13: ऑक्सीजन से समृद्ध वायु को अन्दर लेना अन्तःश्वसन तथा कार्बन डाइऑक्साइड
युक्त वायु को शरीर
से बाहर करना उच्छ्वसन कहलाता है।।
No comments:
Post a Comment
Your comment is valuable for us to improve the post.Thanks.