राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,शिकारपुर (1411 ),हिसार।
कक्षा 6th to 8th विषय :- विज्ञान दिनांक :- 28/12/2024 Holiday/H.W.( Jan -2025)
1.पाठ 1 से 13 तक प्रश्न - उत्तर विज्ञान की साफ कॉपी में लिखने हैं
वह याद भी करने हैं।
2.पाठ 8 से 13 तक प्रत्येक पाठ में से 20 नंबर के 5 टेस्ट लेने है और स्वयं चेक करने हैं ।
प्रत्येक
पाठ के टेस्ट साइट पर डाल दिए हैं।
3.पाठ 1 से 13 तक विज्ञान की कार्य पुस्तिका
पूरी करनी है।
4.पाठ 1 से 13 तक विज्ञान की उड़ान पुस्तिका पूरी करनी है।
5.पाठ 6से13तक प्रत्येक पाठ में से एक-एक प्रोजेक्ट तैयार करना है अर्थात प्रोजेक्ट
फाइल बनानी है।
6.पाठ 6 से 13 तक विज्ञान की पुस्तक में से अपनी पसंद का एक चार्ट बनाकर लाना है।
7.पाठ 6 से 13 तक विज्ञान की
पुस्तक
में से एक वर्किंग और नॉन वर्किंग प्रोजेक्ट
बना कर लाना है।
नोट करें:- क्रमांक 1 से 4 तक का कार्य अपने विज्ञान की साफ कॉपी,विज्ञान की कार्य-पुस्तिका, विज्ञान की उड़ान-पुस्तिका में ही पूरा करना है और क्रमांक 5 से 7 तक का कार्य
अगर
आवश्यकता हो तो अलग नोट बुक में करके लाना है।
No comments:
Post a Comment
Your comment is valuable for us to improve the post.Thanks.